आपका अगर आधार कार्ड खो  गया है, और आपने आधार कार्ड को डाउनलोड करना है

और आपको अपना आधार  कार्ड का नंबर भी  पता नही है.

तो आपको घबराने की कोई जरुरत नही है.

तो आप अपने  आधार कार्ड को अपने घर बैठे अपने मोबाइल के मध्यम से ही बिलकुल फ्री में निकाल सकते हैं

इसके लिए आपको किसी आधार सेंटर जाने की कोई जरूरत नहीं है और ना ही आपको किसी सीएससी सेंटर जाने की जरूरत है

आपको गूगल में टाइप करना है UIDAI और आपको सर्च कर देना है

UIODAI सर्च करने के बाद आपको  MY AADHAR वाले आप्शन पर क्लिक करना है.

UIODAI सर्च करने के बाद आपको  MY AADHAR वाले आप्शन पर क्लिक करना है.

इसके बाद आपकोRetrieve lost वाले आप्शन में क्लिक करना है.

यहां पे एक ऑप्शन देखने को मिलेगा देख सकते हैं आपको यहां पर आधार नंबर को ही सिलेक्ट रहने देना है

आपको अपना नाम और कैप्चा दोनों भर देना है और OTP दर्ज कर देना है

OTP आपके adhar से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आयेगा.