Government benefits Card: सरकार के द्वारा चलाये जा रहे ! ये 5 कार्ड सभी के पास होने चाहिए.

 आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एक लाजवाब फायदा दिलाने वाले हैं ,और आप सभी के पास में ये जो कार्ड है वो होना बेहद जरूरी है तो यहां पर इस लिस्ट में जो पहले कार्ड हमने शामिल किया है, जिसमे हमने सभी कार्ड को एक लाइन में बतया है इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है वह है

Government benefits Card

1- किसान कार्ड ( farmer registry up )

Government benefits Card: ये जो किसान कार्ड है ये किसानों के लिए है जैसा कि नाम से ही साबित है इसमें जितने भी किसान है उनका आधार की तर्ज पर एक कार्ड बनाया जाएगा जिसे किसान कार्ड बोला जायेगा इसमें किसान का आधारनंबर होगी , और किसान के पास में जितने भी जमीन होगी उसके रिकॉर्ड होंग.

उसका खसरा नंबर जितना भी उसके खेत का रकबा है वह सारी जानकारी इस किसान कार्ड के में फीड रहेगी,और यह जो कार्ड है, इसके माध्यम से जितनी भी सरकारी योजनायें भविष्य में चलायी जाएँगी – जैसे कि पीएम किसान सम्मन निधि योजना, किसान KREDIT CARD उनके जो भी बेनिफिट है आपको इसी के माध्यम से मिल पाएंगे और यह जो कार्ड अभी बनाया जा रहा है अगर आपको लोन लेना है

या फिर सरकार की तरफ से इन फ्यूचर कभी भी कोई नुकसान अगर आपकी जमीन में होता है तो यहां पर आप सभी को गवर्नमेंट की तरफ से जो मुआवजा दिया जाता है फसल का वह भी आपको इसके जरिए ही मिलने वाला है,आप इस दी गयी लिंक पर जाकर किसान id को बना सकते है.

2.एबीसी कार्ड ( ABC ID Card 2025 )

Government benefits Card: इस लिस्ट में जो अगला कार्ड हमने रखा है वह है एबीसी कार्ड मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन के माध्यम से यह कार्ड बनाया जा रहा है ये सभी स्टूडेंट के लिए काफी जरूरी है इस कार्ड से आप जब भी कोई ऑनलाइन कोर्स में इनरोल करते हो या फिर किसी भी यूनिवर्सिटी के अंदर जब आप दाखिला लेते हो

तो यहां पर आप सभी का एक स्को CARDर जनरेट होता है जो कि आपका फाइनल रिजल्ट के अंदर आपका स्कोर बढ़ाएगा इसी के साथ में अगर आपको कॉलेज को चेंज करना है या फिर बीच में अगर आप गैप करना चाहते हो तो यह सब काम आप एबीसी कार्ड के माध्यम से आसानी से कर पाएंगे, आप इस दी गयी लिंक पर जाकर इस ABC ID कार्ड को बना पाएंगे.

3.श्रमिक कार्ड ( LABER CARD )

Government benefits Card: अगले कार्ड की अगर हम बात करें तो वह है श्रमिक कार्ड श्रमिक कार्ड के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं ज्यादातर लोग आई-श्रम कार्ड को ही श्रमिक कार्ड समझते हैं लेकिन यह जो श्रमिक कार्ड है बिल्कुल ही डिफरेंट होता है यह जो कार्ड है इस पर गवर्नमेंट की तरफ से कई सारी ऐसी स्कीम में चलाई जाती है जो बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, जो खास करके श्रमिकों के लिए चलाई जाती है

जैसे-अगर आप शादी करना चाहते है तो शादी का अनुदान यहां पर दिया जाता है एजुकेशन लेने के लिए भी यहां पर आप सभी को आर्थिक सहायता दी जाती है, आप इस ( LABER CARD ) को इस दी गयी लिंक की सहयता ये बना सकते है, अभी तो इस कार्ड पर आप सभी को आयुष्मान भारत योजना का भी बेनिफिट मिलने लगा है जिसके अंदर आप ₹500000 तक का मुफ्त में इलाज कर सकते हो आप ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर के खुद से ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हो.

4.ABHA CARD( आभा कार्ड )

Government benefits Card: सरकार की तरफ से एक और भी कार्ड बनाया जाता है जिस कार्ड का नाम आभा कार्ड के नाम से जाना जाता है यह गवर्नमेंट की तरफ से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अन्तरगत इस कार्ड बनाया जाता है जो की कोई भी इस कार्ड को बना सकता है, इस कार्ड को बनाने के पीछे गवर्नमेंट का जो परपज है इसमें आप सभी के जो हेल्थ रिकॉर्ड को मेंटेन करके रखना है,

जब भी आप किसी अस्पताल के अंदर भर्ती होते हो ट्रीटमेंट करने के लिए तो वहां पर आप सभी का कोई भी जब इलाज चलता है तो इसके अंदर वह सारे रिकॉर्ड अपडेटेड रहते हैं कभी भी इन फ्यूचर दोबारा से अगर आप कहीं पर भी इलाज के लिए जाते हो या फिर डॉक्टर को चेंज करते हो तो फिजिकल आप सभी को कोई पेपर वर्क कैरी करने की जरूरत नहीं होती है सारे रिकॉर्ड डिजिटल तरीके से देखे जा सकते हैं!

5.आयुष्मान कार्ड ( AYUSHMAN CARD )

ये कार्ड आयुष्मान भारत योजना के अंदर जारी किया गया गोल्डन कार्ड है,गोल्डन कार्ड के बारे में तो आप सभी को पता ही होगा इसके अंदर ₹500000 तक का मुफ्त ट्रीटमेंट की जो फैसिलिटी है वह गवर्नमेंट की तरफ से दी जाती है यह किसी भी गवर्नमेंट हॉस्पिटल या फिर प्राइवेट हॉस्पिटल के अंदर आप इसके जरिए ट्रीटमेंट हो हो या इसके अंदर डॉक्टर की फीस दवाइयां के खर्च इसी के साथ में आवागमन के जो खर्च होते हैं वह भी इसके अंदर आप इंक्लूड कर सकते हो.आयुष्मान कार्ड AYUSHMAN CARD को आप इस दी गयी लिंक के माध्यम से ऑनलाइन अपने ही फ़ोन के माध्यम से बना सकते है.

इन सभी कार्डो को बनाने के लिए आपके पास ये जरुरी दस्ताबेज

जो निम्न है-अन्य आवश्यक दस्तावे

  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • अन्य आवश्यक दस्तावेज.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a comment