इस आर्टिकल में आपका हुत-बहुत स्वागत है दोस्तों अगर आप एक राशन कार्ड धारक है या फिर एक नया राशन कार्ड बनवाने के सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत इंपॉर्टेंट है क्योंकि यहां पर सरकार की तरफ से जो नया देश जारी किया गया उसके भीतर अपात्र लोगों को जितने भी राशन कार्ड पहले से बनाये गये हैं,उनको निरस्त करने को लेकर बड़ा आदेश पारित किया गया है और साथ ही साथ यहां पर कुछ चीज हैं जो चेक लिस्ट है.

कि घर में अगर आपकी यह समान है तो आपका राशन कार्ड बहुत जल्दी कट जाएगा या पहले से अगर आपके घर में यह चीजें है तो नए राशन कार्ड के लिए बिना मतलब आप दौड़ भाग में परेशान ना हो क्योंकि अगर आपके घर में यह चीज रहेगी तो ऐसे में आपका राशन कार्ड बनना बहुत ही मुश्किल है किस तरीके से क्या चीज है सारी चीज बताऊंगा.
आपको सबसे पहले फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर आ जाना है,जो की राशन कार्ड वाली साईट है यहां पर आने के बाद अगर आप अपने गांव के राशन कार्ड सूची देखना चाहते हैं तो यहां से चेक कर सकतेराशन हैं कि घर में क्या-क्या चीज हैं जिसके कारण आपका राशन कार्ड अगर बना हुआ है कट सकता है अगर आप बनवाना चाह रहे हो तो उसमें दिक्कत आ सकती है ठीक है तो सबसे पहले चीज है .
राशन कार्ड के लिए अपात्र व्यक्ति.https://fcs.up.gov.in/
सबसे पहली चीज प्रोपर्टी ओनेर्शिप है यानी कि अगर आपके पास जो जमीन घर पर या गांव में जहाँ पर 100 स्क्वायर मीटर से ज्यादा की जमीन है प्लॉट है फ्लैट है तो आप इसके लिए अपात्र हो जाएंगे ठीक है अगर आपके पास ट्रैक्टर है या फिर कार है चार पहिया वाली महंगी वाली तो फिर आप इसके लिए राशन कार्ड के लिए अपात्र हो जाएंगे आपका राशन कार्ड कट जाएगा अगर नहीं बना हुआ तो नहीं बनेगा.
दूसरी चीज अगर आपके हाउसहोल्ड अप्लायंस के भीतर जैसे कि आपका रेफ्रिजरेटर होता है एयर कंडीशनर यानी कि AC होता है वह सारी चीज अगर है तो आप राशन कार्ड के लिए डिसक्वालीफाई है गवर्नमेंट एंप्लॉयमेंट यानी कि आपके घर में अगर कोई सरकारी कर्मचारी अधिकारी होता है तो आप राशन कार्ड के लिए एलिजिबल नहीं रह जाते हो इनकम लिमिट अगर आपसे है गांव में रहते हो तो वहां पर अधिकतम आपका साल भर में दो लाख रुपये इनकम होना चाहिए शहरों में रहते हो तो ₹300000 से ज्यादा अगर आपका इनकम है तो ऐसे में आप राशन कार्ड के लिए डिसक्वालीफाई हो जाओगे.
साथ ही साथ आप टैक्स पेयर रहेंगे तब भी अगर इनकम टैक्स जमा करते हैं तो आप इसके लिए जो है डिसक्वालीफाई हो जाओगे आपका कार्ड नहीं बनेगा बना होगा तो कट जाएगा लाइसेंसपेपर यानी कि अगर आपके पास बंदूक या किसी के साथ का लाइसेंस है तो आप राशन कार्ड के लिए एलिजिबल नहीं रह जाते हो कट जाता है इस स्थिति में आपका राशन कार्ड नहीं बनेगा,
राशन कार्ड के लिए पात्र व्यक्ति
अभी कैसे बनेगा क्या-क्या चीज होनी चाहिए तो राशन कार्ड बनवाने के लिए बीपीएल का अलग प्रोसेस है और साथ ही साथ जो पात्र गृहस्ती वाला है उसका अलग प्रोसेस है.
- pm silai yojana online registration: महिलाओं के सम्मान के लिए सरकार ने फिर शुरू की, विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना
- ADHAR CARD DOWNLOAD : अब आधार कार्ड निकालने के लिए नही चाहिए कोई दस्तावेज, बिना आधार नंबर के निकालें आधार कार्ड
- UP RATION CARD: इन लोगों के राशन कार्ड होंगे निरस्त, सरकार का नया आदेश जारी.
- Best Government mobile apps 2025: ये 5 सरकारी मोबाइल ऐप,सभी के पास होने चाहिए,
- Government benefits Card: सरकार के द्वारा चलाये जा रहे ! ये 5 कार्ड सभी के पास होने चाहिए.
पात्र गृहस्ती अशन कार्ड के लिए पात्रता
जो पात्र गृहस्ती वाला राशन कार्ड है उसके लिए क्या-क्या लगेगा और बीपीएल वाले राशन कार्ड को बनवाने है तो क्या-क्या लगेगा ठीक है तो सबसे पहले वाला कार्ड इसमें ऑनलाइन हो रहा है उसके बारे में बात करते हैं कि कितने लोगों का राशन कार्ड बन सकता है सबसे पहले अगर कोई सीमांत किसान है चमड़ा कारीगर बधाई कुमार लोहार बुनकर झुग्गी में रहने वाले व्यक्ति रिक्शा चालक फल फूल बेचने वाले सपेरे कूड़ा उठाने वाले मोची दरबार कुली अनौपचारिक क्षेत्र में अध्याय का आधार यानी की दिहाड़ी मजदूरी करवाने वाले रिक्शा कूड़ा उठाने वाले मोची दरबार कुली अनौपचारिक क्षेत्र में अध्याय का आधार यानी की दिहाड़ी मजदूरी करवाने वाले लोगों के परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है.
अथवा बीमार व्यक्ति विकलांग व्यक्ति 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति जिनके पास निर्वहन के लिए सुनिश्चित आय नहीं है ग्रामीण में शहरी क्षेत्र में किसी तरीके के बसे शहर या अन्य सूचियों में शामिल लोगों जो राशन कार्ड के लिए एलिजिबल होते हैं इनको वरीयता मिलती है इसके अलावा भी अगर आप चाहे महीने में 15000 से कम कमाते हैं तो ऐसे में आपको यह राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इसमें आपको राशन कार्ड बन जाता है जिसके भीतर आपको राशन वगैरा मिलता है.
बीपीएल राशन कार्ड के लिए पात्रता
बीपीएल के लिए तो आपको जो है जो होता है उसके लिए थोड़ा सा एलिजिबिलिटी ज्यादा होती है कि आपको सालाना जो आय है बो 40000 या आप पर समझ लीजिए 35000 से ज्यादा इनकम होगा तो बीपीएल वाला राशन कार्ड नहीं बन पाता है बड़ी मुश्किल से बनता है ग्राम पंचायत वगैरा प्रस्ताव भी लगता है लेकिन अभी बात कर लेते हैं कि राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको क्या-क्या लगता है क्या-क्या देना होता है तो सबसे पहले आपको चाहिए.
राशन कार्ड बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज
राशन कार्ड बनवाने के लिए आय प्रमाण पत्र बनवाना पड़ता है जिस पर आपका लेखपाल लिखता है की सालाना आपकी आय कितनी है और यह प्रमाण पत्र कोशिश करिए आप महिला के नाम से करो तो आपको वरीयता मिलेगी राशन कार्ड बनवाने के लिए सभी सदस्यों का आधार कार्ड जरूरी है आवेदन करता है यूपी का निवासी होना चाहिए कोई परिवार सदस्य नौकरी में नहीं होना चाहिए दो पहिया चार पहिया गाड़ी नहीं होना चाहिए आय प्रमाण पत्र होना चाहिए और वोटर आईडी कार्ड जो है होना चाहिए इस तरीके से अगर है तो आपका तुरंत से राशन कार्ड बन जाएगा उसके लिए एफसीएस.up.gov.in की जो वेबसाइट है वहां से भी आप अप्लाई कर सकते हो
- मुखिया का आय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड में जुड़ने वाले लोगों के आधार कार्ड
- मुखिया की 2 फोटो
- मुखिया का बैंक खाता
- मोबाइल नंबर
- मुखिया का आधार कार्ड
- वोटर कार्ड ( अगर है तो )
- यहां पर जो सरकार की तरफ 15 घंटे पहले जैसा की आदेश जारी हुआ है उसमे कहा गया है की जितने भी लोग राशन कार्ड के लिए पात्र नही है उनका तत्काल रूप से राशन कार्ड रद्द किया जाये.