UPSC 2024 RESULTS: पिछले साल 16 जून 2024 को आयोजित की गई यूपीएससी सिविल सेवा की प्री परीक्षा का रिजल्ट 22 अप्रैल को घोषित कर दिया गया है, जिसमें प्रयागराज की शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त की है तथा हरियाणा की हर्षिता गोयल ने दूसरे स्थान पर प्राप्त किया है,तथा तीसरी रैंक पर अर्चित पराग ने प्राप्तकी है.
Table of Contents

शक्ति दुबे की उपलब्धि क्या है
UPSC 2024 RESULTS: का रिजल्ट घोषित, शक्ति दुबे बनी यूपीएससी परीक्षा की टॉपर,जानिए शक्ति दुबे से सफलता की कहानी !जैसा कि आप सभी को पता है कि यूपीएससी की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया हैजिसमें प्रयागराज की शक्तिदुबे ने प्रथम स्थान प्राप्तकिया हुआ है इन्होंने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के तहत तहत 1132 पदों पर जो भर्ती निकाली गई थी जिसमें पहले 1056वैकेंसी थी जिसको बड़ा करके 1132 कर दिया गया था जिसमेंउन्होंने इस परीक्षामें भाग लिया था इस परीक्षाका रिजल्ट 22 अप्रैल 2025 को घोषित कर दिया गया है जिसमें प्रयागराज की बेटी शक्ति दुबे ने प्रथम स्थान हासिल किया हुआ है।
शक्ति दुबे ने बताई अपनी सफलता की कहानी.
UPSC 2024 RESULTS: का रिजल्ट घोषित, शक्ति दुबे बनी यूपीएससी परीक्षा की टॉपर,जानिए शक्ति दुबे से सफलता की कहानी !जैसे ही सिविल सेवापरीक्षा का का रिजल्ट 22 अप्रैल को घोषित किया गया जिसमेंप्रयागराज की शक्ति दुबे नेटॉप किया हुआ है इस रिजल्टके बाद शक्तिदुबे ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई लिखाई प्रयागराज में ही रहकर की तथा उन्होंने बताया कि बह अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से उन्होंने बायोकेमेस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की तथा उन्होंने बताया कि वह 2018 से ही यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी तथा इतने दिनों की कड़ी मेहनत के बाद उनको दिया स्थान प्राप्त हुआ है.
जिसके लिए वह बेहद खुश हैं तथा उन्होंने उन सभी लोगों को भी बधाई दी है जो लोग इस सिविलसेवा परीक्षा में पास हुए हैंराज से कंप्लीटहुई तो ग्रेजुएशन के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालयसे वर्ष 2018 मैं बायोकेमेस्ट्री से पोस्टग्रेजुएशन किया तथा उन्होंने बताया कि वह 2018 से ही यूपीएससी सिविलसेवा परीक्षा के लिए तैयारी में लगी हुई थी उन्होंने बताया कि बहुत दिनों की मेहनत के बादआज यह स्थान प्राप्त हुआहै
यूपीएससी सिविल सर्विस रिजल्ट 2024 टॉपर लिस्ट यहां डाउनलोड करें
UPSC 2024 RESULTS: का रिजल्ट घोषित, शक्ति दुबे बनी यूपीएससी परीक्षा की टॉपर,जानिए शक्ति दुबे से सफलता की कहानी !यूपीएससी के रिजल्ट घोषित होने के बाद यूपीएससी के द्वारा यूपीएससी में टॉप किया सभी टॉपर की लिस्टको जारी कर दिया, जो लोग सिविल सेवा में अपनी कड़ी मेहनतके दम पर जो भी उन्होंने अपना स्थान प्राप्त किया है। उन सभी का इंतजार आज खत्म हो चुका है तथा टॉपर्सकी लिस्ट भी जारी कर दीगई है जिसे आप यहां डाउनलोड भी कर सकते हैं।
https://www.insightsonindia.com/wp-content/uploads/2025/04/FR-CSM-2024-Engl-220425.pdf